खबर आज तक

Politics

Himachal Cabinet Meeting: आउटसोर्स कर्मियों को अनुबंध के समान वेतन देने की तैयारी, इन मुद्दों पर भी लगेगी मुहर

हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में जयराम सरकार पूरी तरह से सक्रिय है। सीएम जयराम ठाकुर ने आज फि‍र मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। कैबिनेट में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी। इसमें विभागों, निगमों व बोर्डों में सेवाएं प्रदान करने वाले 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बन सकती है। जयराम सरकार उन्हें अनुबंध कर्मचारियों के समान वेतन की सौगात देने जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की जा रही घोषणाओं के लिए बजट प्रविधान किया जाएगा।

बल्क ड्रग पार्क की डीपीआर वित्त विभाग के पास कई पहलुओं की पड़ताल के लिए विचाराधीन है। डीपीआर मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए संभवत: पेश नहीं होने संभावना है। ऐसे में चार अक्टूबर को प्रस्तावित अगली मंत्रिमंडल की बैठक में डीपीआर को स्वीकृति दी जाना तय है। उसके बाद डीपीआर उद्योग विभाग के अधिकारी लेकर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में लेकर जाएंगे। उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव घोषित होने से पहले प्रदेश सरकार को पहली किस्त के तौर पर 300 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने प्रस्‍तावित हैं। चुनाव आयोग भी संकेत दे चुका है कि नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्‍ताह में चुनाव हो सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top