मोनिका शर्मा, धर्मशाला
स्मार्ट धर्मशाला में बहुप्रतीक्षित ई-टायलट प्रोजेक्ट पर आखिर काम शुरू हो गया है। स्मार्ट सिटी में कुल 18 चुनिंदा जगहों पर ई-टायलट्स इंस्टाल होने हैं। कुल 33 यूनिट्स लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट का नाम ‘ई टायलट इन धर्मशाला विद आप्रेशन एंड मेंटेनेंस है। इस प्रोजेक्ट की कोस्ट पांच करोड़ रुपए है। खास बात यह कि शहर में जनता को फ्री में यह सेवा मिलेगी। धर्मशाला शहर में जिन जगहों पर ई टायलट्स इंस्टाल होने हैं, उनमें मैक्लोडगंज में दलाइलामा टेंपल के साथ वाला स्पाट प्रमुख है।
इसके अलावा मैक्लोडगंज स्क्वेयर से पीछे वाली पार्किंग,डोलमा चौक, एचपीसीए स्टेडियम, ब्वायज स्कूल, भागसूनाग रोड, खनियारा रोड शामिल हैं। इसके अलावा भागसूनाग वाटरफाल, चुनिंदा बस स्टाप के पास भी ई-टायलट लगेगा। अन्य प्रमुख स्थानों में पुलिस ग्राउंड, शहीद स्मारक, शिक्षा बोर्ड के पास, शिल्ला चौक, चरान खड्ड, धर्मकोट चौक, सिद्धपुर व मैक्लोडगंज में रोप-वे वाले स्पाट के पास भी ई-टायलट लगेगा। कुल 33 यूनिट्स में 14 यूनिसेक्स, 3 डिसेबल व 16 यूरिनल यूनिट्स होंगे। शहर में 8 स्थान ऐसे हैं, जहां सीवरेज नहीं है, वहां बायोडाइजेस्टर लगेगा, यानी इन आठ स्थानों पर सीवरेज अपने हाइटेक सिस्टम से अपने आप खत्म हो जाएगी।
खूबियों की भरमार हैं ई टायलट्स
इन ई टायलट्स में कई खूबियां हैं। इनमें सैल्फ फ्लशिंग सिस्टम के अलावा अंदर जाते ही बाहर लाल बत्ती जल उठेगी। यूजर न होने की स्थिति में ग्रीन लाइट जलती रहेगी। हर यूजर के बाहर आते ही फर्श आटोमैटिकली पानी से साफ होता रहेगा। साइज की बात करें, तो इंटरनल साइज फोर बाई फोर मीटर होगा, जबकि ऊंचाई सात मीटर होगी। इसके ऊपर पांच सौ लीटर का वाटर टैंक भी रखा जाएगा।
ई-टायलट एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। तय समय पर इसका काम पूरा किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट की कोस्ट पांच करोड़ रुपए है। तीन करोड़ 92 लाख में टेंडर अवार्ड हुआ है। पांच साल के लिए कंपनी को मेंटेनेंस करनी होगी। जनता को स्मार्ट सिटी की ओर से फ्री सुविधा मिलेगी
ई संजीव सैणी, जीएम, स्मार्ट सिटी