धर्मशाला : मैक्लोडगंज पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ट्रैकिंग पर गए दिल्ली और पंजाब के 13 विद्यार्थियों को रेस्क्यू किया है। भागसूनाग में ट्रैकिंग पर गए ये विद्यार्थी वाटरफॉल में फंस गए थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली, पंजाब से 13 के करीब विद्यार्थियों का एक ग्रुप पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज घूमने के लिए आया था। गुरुवार को ये छात्र भागसूनाग में ट्रैकिंग पर निकले थे, लेकिन जब वापस आ रहे थे तो तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते ये छात्र भागसूनाग वाटरफॉल में फंस गए।
विद्यार्थियों ने कहीं से मैक्लोडगंज पुलिस का नंबर ढूंढकर फंसे होने की सूचना दी। इस पर मैक्लोडंज पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में एसडीआरएफ को भी सूचित किया। पुलिस टीम ने एसडीआरएफ की मदद से सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया। विद्यार्थियों के रेस्क्यू के समय आईपीएस ऑफिसर मयंक चौधरी, एसडीआरएफ के इंचार्ज सुनील राणा, पुलिस थाना मैक्लोडगंज, यातायात पुलिस व स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं, पुष्टि करते हुए आईपीएस मयंक चौधरी ने बताया कि हरियाणा से आए इन छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।