मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में होने वाली युवा रैली में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्यौता देने आज दिल्ली जाएंगे। वह पीएम का हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा दिए जाने के लिए धन्यवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज शाम काे मुलाकात का समय दिया है। मुख्यमंत्री सवा तीन बजे के बाद मंडी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम व रात को मुलाकात के बाद बुधवार सुबह नौ बजे सीएम जयराम ठाकुर वापस लौट आएंगे। मंडी में 24 सितंबर को मोदी की प्रस्तावित रैली है, जिसमें एक लाख युवाओं के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जयराम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने के लिए भी आभार व्यक्त करेंगे।
देर शाम वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलने के लिए उनके निवास पर जाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम एक दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटकर सीधे चौपाल व नालागढ़ विधानसभा पहुंचेंगे। जहां पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और निर्माण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव पर भी जयराम ठाकुर की दिल्ली में आला नेताओं से चर्चा संभावित है। मुख्यमंत्री पीएम मोदी सहित अमित शाह व जेपी नड्डा के साथ चुनावी हालात पर चर्चा कर सकते हैं। जयराम ठाकुर चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट भी तीनों नेताओं को सौंप सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह तक चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है।