हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से घोषित किए गए परिणाम में टीजीटी नॉन मेडिकल में 90 फीसदी अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। पंजाबी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम 6.92 फीसदी रहा है। यह अन्य विषयों की अपेक्षा सबसे कम है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि बोर्ड ने आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा जुुलाई-अगस्त माह में करवाई थी। इस दौरान 48,345 अभ्यर्थियों को रोलनंबर जारी किए गए थे। परीक्षा में 44,142 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। 11,415 अभ्यर्थियों को सफलता हाथ लगी है।
जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा में 7,888 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 3053 को सफलता हाथ लगी। शास्त्री टेट में 1,829 में से 571, टीजीटी नॉन मेडिकल में 7,293 में से 729, भाषा अध्यापक के 4,441 अभ्यर्थियों में से 1,563 अभ्यर्थी पास हुए हैं। टीजीटी आर्ट्स के 16,855 में 4466, टीजीटी मेडिकल के 5,663 में से 1020, पंजाबी के 159 में से 11 और उर्दू टेट के 14 अभ्यर्थियों में से मात्र दो अभ्यर्थी पास घोषित किए गए हैं। अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परिणाम परीक्षार्थियों की ओर से दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। – डॉ. सुरेश कुमार सोनी, अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला।