कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने जारी प्रेस बयान में पपरोला से लेकर नूरपुर तक ट्रेन बहानी की मांग केंद्र सरकार से की है। डा. राजेश ने कहा कि करीब दो माह से पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रेन की आवाजाही बंद है।
बरसात में चक्की पुल बहने के बाद अब पठानकोट से कोई ट्रेन नहीं चल रही है। इस वजह से नूरपुर से लेकर जोगिंद्रनगर तक सैकड़ों गांवों के लोग आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। वे अपने गांवों में ही कैद होकर रह गए हैं। देहरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां पर सड़क सुविधा बेहतर नहीं हैं। यहां के लोग काफी गरीब हैं।
इन लोगों के लिए रेलवे ट्रेन ही आवाजाही का एकमात्र सस्ता साधन था। लेकिन, ट्रेन बंद होने की वजह से अब देहरा और अन्य विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं।
नूरपुर से पपरोला के बीच रेलवे प्रशासन के पास इंजन और ट्रेन है। अगर केंद्र सरकार चाहे तो नूरपुर से पपरोला तक ट्रेन बहाली हो सकती है। केंद्र सरकार को नूरपुर से लेकर पपरोला तक ट्रेन सेवा बहाल करनी चाहिए ताकि गरीब लोगों को परेशान न होना पड़े।