नई दिल्ली। अगर सब कुछ सही रहा था और बार काउंसिल के प्रस्ताव पर मुहर लग गई, तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों की रिटायरमेंट एज तीन साल बढ़ जाएगी। सेवानिवृत्ति को बढ़ाने के लिए बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें हाईकोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की प्रस्ताव है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की रिटायरमेंट एज बढ़ाकर 67 वर्ष करने की बात कही गई है।
यानी कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट एज तीन वर्ष बढ़ाने का प्रस्ताव है। दरअसल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया और सभी राज्यों के बार कॉउंसिल्स ने संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर कहा है कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के लिए तत्काल संविधान संशोधन किया जाए। अब प्रस्ताव बन गया है, जिसके तहत न्यायाधीशों की सेवानिवृति की आयु बढ़ाई जाएगी। बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया का यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री और विधि मंत्री को भेजा जाएगा, जिनकी मंजूरी के बार रिटायरमेेंट ऐज तीन साल बढ़ जाएगी।