उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने अप्पर परागपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा अफवाहों पर ध्यान न दें, मैं कहीं नहीं जा रहा। आपके बीच ही रहने वाला हूं तथा जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने पहली बार तथाकथित समाज सेवियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों से कार्यकर्ताओं को बचाना है। इन लोगों की ज्यादा जानकारी लेनी है, तो आप एक वार इनके गांव जरूर जाओ। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के मुताबिक कहा जा रहा है कि बिक्रम ठाकुर यहां चला जाएगा, वहां चला जाएगा, ऐसे प्रश्न इंटरनेट मीडिया में खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मेरी कर्म भूमि जसवां परागपुर है। तथाकथित समाजसेवी हर जगह बोलते हैं कि जितना जयराम सरकार का बजट नहीं है, उससे ज्यादा पैसे उनके पास हैं लेकिन उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता बिकाऊ नहीं है।
यहां के लोग विकास की कद्र करते हैं जो किसी भी सूरत में बिकने वाले नहीं हैं। उन्होंने समाजसेवियों को चुनौती देते हुए कहा यदि राजनीति करनी है तो वे सीधे मंच पर आएं। हर जगह यह लोग मंदिर में लोगों को पूजा के लिए बुलाते हैं और फिर वहां पर राजनीतिक भाषण बाजी करते हैं और ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है जो हमारी भाषा और मर्यादा का पार्ट ही नहीं है।
मंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद तथाकथित समाजसेवी नजर नहीं आएंगे। जसवां परागपुर की जनता इनकी जमानत जब्त करवाएगी। भाजपा के कार्यकर्ता छाती तान कर लोगों के बीच जा सकते हैं, क्योंकि केंद्र और प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हर वर्ग को राहत प्रदान करने के बड़े-बड़े निर्णय लिए हैं। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा अभी आचार संहिता लगने को 25 दिन से भी ज्यादा का समय शेष है और इन दिनों के भीतर हम जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास वर्तमान दौर में कोई भी विश्वसनीय नेता नहीं है। जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां-वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।