RS बाली की रोजगार संघर्ष यात्रा के ज्वाली पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने बाली के काफिले को ज्वाली बाजार से पहले हि रोक दिया,जिसपर पूर्व सीपीएस् नीरज भारती ने आरोप लगाया की ये विधायक की साजिश है जिसने पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर RS बाली के इस विशाल काफिले को रोकने का प्रयास किया है लेकिन ज्वाली के नोजवानो व लोगो ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।p
काफिले मे आई हजारों महिलाओ को बेशक़ रोक दिया गया लेकिन रोजगार संघर्ष यात्रा के जोश को वो नही रोक पाए गे भारती ने कहा की अब बदलाव का समय है ओर अब विधायक के आखिरी दिन आ गये है वे अपने जाने की तैयारी कर ले क्योकि अब प्रदेश की जनता ने मन बना लिया
वही AICC के सचिव RS बाली ने कहा की लाख साजिशे कर ले कोई भी लेकिन अब इस बेरोजगार संघर्ष यात्रा को कोई रोक नही पाएगा यह यात्रा निकल पड़ी है ओर युवा हताश बेरोजगार व माताए सरकार को बाहर निकालने के लिए ओर कोंग्रेस को सत्ता मे लाने के लिए अब कमर कस चुकी है हजारों की संख्या मे रैली मे आई माताए व बहने अब सरकार से सवाल पूछ रही है कहा है रोजगार बढ़ रही है महंगाई की मार