सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग शाहपुर में सोमवार को शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर प्रबंधक निर्देशक कमल शर्मा प्रिंसिपल ,अखिला प्रिंसिपल वेटनरी डाॅक्टर शिवानी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की कमल शर्मा ने अपने संबोधन में गुरु की शिष्य के जीवन में क्या भूमिका होती है उसका व्याख्यान किया हमें मां बाप के बाद दुनिया का सही रास्ता दिखाने बाला हमारा गुरु ही होता है गुरु के बिना सब अंधकार है शिक्षा के बिना मनुष्य पशु समान होता है हमें अपने गुरुओं को शिक्षक दिवस पर ही नहीं अपितु हमेशा याद रखना चाहिए इस मौके पर प्रिंसिपल ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर संबोधन दिया।
इस मौके पर डॉक्टर शिवानी डॉक्टर विजय, अभिलाषा, अदिति, पलवी,नीलम, आरती,नेहा, शालिनी ,अजली, शिवानी, भारती , आशा ,नेहा हिमाचली ,मनीषा ,सविता,मोहनी, साक्षी ,नेहा ,मुनीषा ,पल्लवी इन्दू ,दीक्षा, डॉक्टर संगम डॉक्टर अदिती , डॉक्टर अभिनव शामिल रहे ।।।।