जम्मू/कटरा :- माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही नई सुविधा मिलने जा रही है. करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से कटरा में इंटर मॉडल स्टेशन बनने जा रहा है. इंटरनल मॉडल स्टेशन बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक ही स्थान से सभी प्रकार की ट्रांसपोर्ट सर्विस मिलेगी.
कटरा में 25 एकड़ जमीन पर 900 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनल मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा. इंटरनल मॉडल स्टेशन बनने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बस, रेल, हेलीकॉप्टर की सेवा एक ही स्थान से मिल सकेगी. यानि की इंटरनल मॉडल स्टेशन बनने के बाद लोगों को बस, ट्रेल या हेलिकॉप्टर सेवा के लिए अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा. एक ही जगह पर तीनों ट्रांसपोर्ट की सर्विस लोगों को मिलेगी.
इंटरनल मॉडल स्टेशन पर टैक्सी, ऑटो रिक्शा के लिए भी अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड भी बनाए जाएंगे. दिल्ली से कटरा आने वाले एक्सप्रेस हाईवे को इंटर मॉडल स्टेशन के साथ ही जोड़ा जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं के कटरा पहुंचते ही एक ही जगह पर सब सुविधाएं उपलब्ध हो जाएँगी.