जिला हमीरपुर के सुजानपुर में भारतीय सेना की भर्ती जारी है।इस बार यह भर्ती अग्निवीर चयन प्रक्रिया के आधार पर हो रही है।आपको बता दें कि अग्निवीर योजना की शुरुआत होने के बाद यह हिमाचल प्रदेश में पहली भर्ती है। जिसमें प्रदेश के लाखों युवा खासे उत्साहित दिख रहे हैं और इस भर्ती में अपना पूरा दमखम दिखाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
जहां युवाओं में अग्निवीर बनने के लिए जोश है वहीं लोगों द्वारा भी युवाओं को प्रेरित करने में भरपूर कोशिशें की जा रही हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों द्वारा भर्ती होने आए युवाओं को हरसम्भव सुविधाएं देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कड़ी में सुजानपुर में हो रही इस भर्ती के लिए गए अग्निवीरों को समाजसेवियों द्वारा निःशुल्क खाने के लिए लंगर और निःशुल्क रहने की व्यवस्था भी की गई है।
जिसमें मनोज शर्मा तथा सोनू चाट भंडार सहित अन्य दुकानदारों द्वारा निःशुल्क लंगर लगाया गया है।
इनके अलावा अखिल सूद एवं अश्वनी द्वारा भर्ती के दौरान रात्रि में ठहरने के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है।