यह है विश्व प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा जिला में स्थित श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर का नवनिर्मित पार्क । इस पार्क में आजकल आवारा जानवरों गाय सांड और प्रेमी जोड़ों का आदि का अड्डा बना हुआ है,
यहां पर अक्सर आपको आवारा पशु गाय बेल सांड इत्यादि पार्क में खुले घूमते हुए मिल जाएंगे जिसके कारण यहां पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को और उनके परिवारों उनके बच्चों को खतरा बना रहता है कि यह अवारा पशु इन्हें कोई चोट ना पहुंचा दें यहां आने वाले श्रद्धालु पार्क में बड़ी ही सावधानी से बचते बचाते हुए चामुंडा माता जी के मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं
और यहीं पर आजकल यह पार्क प्रेमी जोड़ों का अड्डा बना हुआ है पार्क में अक्सर प्रेमी जोड़े सारे आम दिन दिहाड़े आपत्तिजनक हालत में गुटर गू करते हुए मिल सकते हैं । पार्क में झील में या नीचे बने हुए जो कमरे हैं पार्क के साथ वहां पर रोजाना कम से कम 40 से 50 प्रेमी जोड़े यहां पर आकर श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं ,और यहां आने जाने वाले श्रद्धालु अपने परिवार सहित जब चामुण्डा देवी माता जी के दर्शनो को आते हैं तो आकर उन्हें जब यह दृश्य देखने को मिलता है तो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है यहां पर आकर यह श्रद्धालु बड़े ही निराश होकर लोटते हैं ।
इन प्रेमी जोड़ों को जिनमें अक्सर स्कूल के कॉलेज के लड़के लड़कियों को लोगों की और इस धार्मिक स्थान की कोई भी शर्म हया नहीं होती है और ना ही अपने मां बाप की इज्जत का डर होता है । यह प्रेमी जोड़े सरेआम पार्क में हाथों में हाथ डालकर एक दूसरे के साथ आपत्तिजनक हालत में अक्सर देखें जा सकते हैं।