हिमाचल में टिकटों का आबंटन करने के लिए भाजपा 3 एजेंसियों के माध्यम से सर्वे करवा रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में टिकट आबंटन का एक आधार सर्वे रिपोर्ट बनेगी। इसके अलावा टिकट आबंटन में प्रदेश में भाजपा का कामकाज देख रहे केंद्रीय नेताओं सौदान सिंह, अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन एवं प्रदेश नेतृत्व से भी फीडबैक लिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार सर्वे में भाजपा एक विधानसभा क्षेत्रों में कई विकल्पों को सामने रखकर काम करेगी तथा जीत की क्षमता रखने वाले सबसे सशक्त प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।
सर्वे की रिपोर्ट और परफॉर्मेंस के आधार पर होगा टिकट आबंटन
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में टिकट आबंटन का विषय चर्चा के लिए आया है। इसमें साफतौर पर यह संकेत दिए गए हैं कि सर्वे की रिपोर्ट और परफार्मैंस के आधार पर ही आगामी समय में टिकटों का आबंटन होगा। इसमें 25 से 30 फीसदी विधायकों के टिकट कट सकते हैं, जिसमें मंत्री भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार 2 निर्दलीय एवं 2 कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने के कारण उत्पन्न हालात में डैमेज कंट्रोल के लिए अलग से रणनीति बनाई जा रही है।
सौदान सिंह की सक्रियता बढ़ी
विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए जाने के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की प्रदेश में सक्रियता बढ़ गई है। मंडल स्तर पर बैठकों का दौरा पूरा करने के बाद वह आगामी दिनों में ग्राम केंद्र स्तर पर संवाद करेंगे। यानी आगामी दिनों में खुद सौदान सिंह बूथ लेवल से लेकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके अलावा चुनाव प्रबंधन एवं संचालन के लिए आगामी समय में सब कमेटियों का गठन किया जाएगा।