खबर आज तक

Accident

Sonali Phogat का पार्थिव शरीर देर रात हिसार पहुंचा, आज होगा अंतिम संस्‍कार, गोवा में पीए सुधीर व सुखविंदर गिरफ्तार

भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का दिल्‍ली से पार्थिव शरीर देर रात हिसार पहुंच गया। दिल्‍ली से एंबुलेंस में उनके पार्थिव शरीर को हिसार के सिविल अस्‍पताल लाया गया है। हिसार में सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। इस बीच हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने गोवा के मुख्‍यमंत्री से बात की। मनोहर लाल ने कहा कि सोनाली के शरीर के बिसरे के एक नमूने की जांच चंडीगढ़ में होगी। हिसार के सिविल अस्‍पताल में सोनाली फोगाट के स्‍वजन और करीबी पहले ही पहुंच गए थे।

नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया शव।

सोनाली फोगाट के भतीजे मनिंदर फोगाट ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद हमारे सामने सुखविंदर और सुधीर को गिरफ़्तार किया गया है। सुधीर और सुखविंदर के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं है।

सोनाली फोगाट के स्‍वजन हिसार के सिविल अस्‍पताल में पहुंचे हैं

सीएम मनोहर लाल ने कहा- सोनाली के शरीर के बिसरे के एक नमूने की जांच चंडीगढ़ हाेगी

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सोनाली का निधन दुखद है और उनके शरीर एक बिसरे की जांच चंंडीगढ़ में भी जांच कराई जाएगी। उनके परिवार के लोगोंं की जांच को लेकर संतुष्टि होनी चाहिए। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत काे गंभीर मामला बताया है। इस मामले में बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए इसी उच्‍चस्‍तरीय जांच होगी चाहिए।

इससे पहले गाेवा में पार्थिव शरीर के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अभिनेत्री की मौत के दो दिन बाद गुरुवार को परिवार की सहमति से डाक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। उनके खून के नमूने और बिसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया।

हिसार में आज होगा अंतिम संस्‍कार

आज देर रात भाजपा नेद्धी सोनाली फोगाट का पार्थिव शरीर विमान से गोवा से नई दिल्‍ली जाया गया । इसके बाद वहां से एक एंबंलेंस से हिसार रवाना किया गया। यहां उनका शुक्र को अंतिम संंस्‍कार किया जाएगा। पार्थिव शरीर के साथ उनके भाई और जीजा भी थे।

एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा शव

सोनाली का शव देर रात एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया और वहां से सड़क मार्ग से देर रात शव हिसार रवाना किया गया। शव को सीधा सोनाली फार्म के सिरसा रोड स्थित फार्म हाउस ले जाया जाएगा। यहां से शुक्रवार सुबह 10 बजे अंतिम यात्रा निकलने की संभावना है और सुबह 11 से 12 के बीच ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार होगा। माना जा रहा है कि अंतिम संस्कार में भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सूचना दी गई है।

आरोप- सोनाली को ड्रग्‍स की ओवरडोज दी गई

सोनाली के स्वजनों ने गोवा में अपने स्तर पर पड़ताल के बाद आरोप लगाया कि सोनाली जब से गोवा पहुंची थीं, तब से ग्रैंड लिनोय रिसोर्ट में ठहरी थीं। 22 अगस्त की रात सुधीर सोनाली को यह कह कर्लीज क्लब ले गया कि हरियाणा के कुछ कलाकार मिलना चाहते हैं। यहां खाना खाने के बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद सुधीर उन्हें लेकर तीन घंटे तक महिला शौचालय में बैठा रहा। सुधीर ने उसे क्लब में ड्रग्स की ओवरडोज दी थी।

12 घंटे तक सोनाली का फोन इस्तेमाल करता रहा सुधीर

सोनाली की मौत के 12 घंटे बाद तक सुधीर उसका मोबाइल फोन इस्तेमाल करता रहा। जब उन्होंने गोवा पुलिस से पूछा कि सुधीर से सोनाली का मोबाइल फोन क्यों नहीं लिया गया तो पुलिस अफसरों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। भतीजे गौरव फोगाट के अनुसार सोनाली की हत्या एक राजनीतिक साजिश के तहत की गई है और सुधीर इसमें मोहरा है।

अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली

गोवा पुलिस ने दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद 23 अगस्त की सुबह सोनाली को जिस सेंट एंथनी अस्पताल में सबसे पहले ले जाया गया था वहां की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। इसमें सुधीर और सुर्खंवदर के अलावा दो महिलाएं व दो पुरुष भी नजर आ रहे हैं। गोवा पुलिस सुधीर और सुर्खंवदर को कोर्ट में पेश का रिमांड की मांग कर सकती है और आगे की पूछताछ करेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top