मोनिका शर्मा , बडूखर (धर्मशाला)
खेती में नैनो यूरिया किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है। इस कड़ी में इफको हिमाचल द्वारा कांगड़ा जिला के बडूखर एवं घगवां ग्रामों की सहकारी समिति की भागीदारी के साथ किसानों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा प्रगतिशील किसान शामिल हुए।
कार्यक्रम में क्षेत्र अधिकारी इफको काँगड़ा श्रेय सूद ने अपने सम्बोधन में इफको के नवीन एवं प्रभावी उत्पादों विशेषकर इफको नेनो यूरिया, जल घुलनशील उरवरकों के उपयोग की विस्तार से जानकारी दी। मैजिक शो एक्सपर्ट अशोक सम्राट ने भी करतब के जरिए इफको नेनो यूरिया के फायदे गिनाए। गौर रहे कि नैनो यूरिया तेजी से किसानों में लोकप्रिय हो रहा है। अब किसानों को पचास किलो की बोरी उठाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए महज किलोलीटर की बोतल में बोरी बराबर खाद की ताकत है।