मेले में 2,000 से अधिक युवाओं के भाग लेने की उम्मीद
हमीरपुर: बेरोजगार युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार प्रयासरत है इसी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले आयोजित करता आ रहा है । हमीरपुर जिला मुख्यालय में कौशल विकास निगम के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में 25 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों की 25 नामी कंपनियों के द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे।
प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश संयोजक नवीन शर्मा ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए रोजगार मेले से संबंधित विभिन्न जानकारियां सांझा करते हुए बताया कि रोजगार मेले के लिए जिला हमीरपुर से अब तक लगभग 2000 युवाओं ने जिला प्रशासन कौशल विकास निगम कार्यालय सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पंजीकरण करवाया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल कौशल विकास निगम के प्रदेश संयोजक नवीन शर्मा ने बताया कि निगम के द्वारा हमीरपुर के राजकीय महाविद्यालय में चौथा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस मेले में फार्मा कंपनियों के अलावा सिक्योरिटी ई-कॉमर्स इंजीनियरिंग मार्केटिंग से जुड़ी विभिन्न 25 कंपनियां भाग ले रही हैं । उन्होंने बताया कि मेले में 8वीं 10वीं 12वीं पास के अलावा आईटीआई डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, एमबीए पास लगभग 2000 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी सहित निजी क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कौशल विकास निगम के माध्यम से इस तरह के रोजगार मेले आयोजित करता आ रहा है।