शिमला पुलिस को नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। पुलिस की विशेष जांच टीम ने मंगलवार को हरियाणा रोडवेज की बस से 4.097 किलोग्राम चरस बरामद की। चरस को एक बैग में पैक कर बस के रैक में रखा हुआ था। हालांकि, आरोपित का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस देर रात को जब वह अपनी टीम के साथ तारादेवी के पास हरियाणा रोडवेज की बस सोलन से शिमला की ओर आई। इस बस को चेकिंग के लिए रोका गया, बस की रैक पर एक बैग रखा हुआ था। इसकी चेकिंग के दौरान बैग में से 4 किलोग्राम से ज्यादा चरस बरामद हुई।
जब इस बारे में यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी इस बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस को अंदेशा है कि उक्त आरोपित को इसकी भनक लग गई थी कि पुलिस बस की चेकिंग करने वाली है, ऐसे में वह पहले ही कहीं फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर से इस मामले में पूछताछ की है और सभी यात्री की सूची भी बना ली है। फिलहाल पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर यह नशे की खेप कहां से लाई जा रही है। पुलिस इस जांच में जुटी है इस बैग को कौन बस में रखकर चला गया।