मल्टी टास्क वर्कर में भर्ती न होने से गुस्सा जमीन के मालिक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सराहन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। स्कूली बच्चों को ग्राउंड से बाहर कर दिया।
कहा जमीन स्कूल को दी है ग्राऊंड को नहीं…मजबूरन अस्थाई रास्ते से पौड़ी लगाकर छात्रों को स्कूल ले जाना पड़ा । स्कूल प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर बच्चों को आ रही समस्या बारे और उचित कार्यवाही बारे मांग की है।
उधर इस मामले बारे में जब उप निदेशक शिक्षा प्राथमिक सुरेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला है उसी समय खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक पाठशाला सराहन भेज दिया गया। इंक्वारी में क्या सामने आता है इसी के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।