मोनिका शर्मा, बोह
शाहपुर में अति दुर्गम बोह घाटी की सड़क पिछले कल से बंद है और पिछले कल से ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं हर कोई विभाग को जिम्मेवार ठहराने में लगा हुआ है। परन्तु किसी ने भी बहते हुए पानी को नाली बनाकर दूसरी ओर करने की कोशिश नहीं की । ऐसे में धारकंडी में एक बार फिर से मुसीबतें आन पड़ी हैं।
सड़क ध्वस्त होने के कारण हमारी माताओं और बहनों को सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी व्यक्ति अथवा ग्रुप जो सोशल मीडिया पर एक्टिव है, किसी ने भी वहां एक सीडी बनाने तक की कोशिश नहीं की। सभी वहां जाकर अपने फोन निकाल कर फोटो लेने में व्यस्त हो जाते हैं।
आज दूसरे दिन भी कोई मदद ना आने पर हिमालय युवा क्लब के कुछ युवा वहां पोहंचे और पहले तो नाली बनाकर पानी को दूसरी तरफ किया गया फिर सीढ़ी बनाकर पैदल चलने लायक रास्ता बनाया गया ताकि दूसरी ओर आसानी से पहुंचा जा सके।
युवाओं का केहना है कि अगर पानी को पिछले कल ही दूसरी ओर कर दिया जाता तो काफी ज्यादा सड़क बहने से बच जाती। अत: हिमालय युवा क्लब सभी से विन्नती करता है आपदा के समय सभी एक होके उस से निपटने में सहायता करें ना कि वहां जाके मीडिया कर्मी बनें।