प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कारागारों में सजा काट रहे कैदियों को विशेष माफी की घोषणा की है। इसके तहत अच्छे आचरण पर 363 बंदी रिहा होंगे। इनमें एक बंदी सजा पूरी होने के बाद 15 अगस्त को रिहा होगा। सजा माफी की योजना का उद्देश्य कैदियों में कारावास के दौरान अनुशासन और सदाचरण सुनिश्चित करना है व प्रोत्साहन के रूप में जेल से जल्दी रिहाई की संभावना का अवसर प्रदान करना है। इससे उन्हें अपराध छोडऩे और देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
घोषणा के अनुसार आजीवन कारावास व 10 वर्ष से अधिक की सजा काट रहे कैदियों को तीन महीने विशेष माफी की घोषणा की है। इनके अलावा पांच वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक की कारावास काट रहे कैदी को दो महीने, तीन वर्ष से अधिक व पांच वर्ष तक की कारावास काट रहे कैदी को 45 दिन, एक वर्ष से अधिक और पांच वर्ष तक की कारावास काट रहे कैदी को 30 दिन और तीन माह से अधिक और एक वर्ष तक की कारावास काट रहे कैदी को 15 दिन की विशेष माफी की घोषणा की है।
तीन चरण में भी होगी रिहाई
भारत सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत भी कैदियों की कुछ श्रेणियों को विशेष माफी देने और उन्हें तीन चरण 15 अगस्त, 2022, 26 जनवरी, 2023 और 15 अगस्त, 2023 को रिहा करने का प्रस्ताव है।
66 प्रतिशत सजा पूरी कर चुके चार कैदी रिहा होंगे
भारत सरकार के निर्देश पर जिन पात्र बंदियों ने अपनी 66 प्रतिशत सजा पूर्ण कर ली है, उनमें से चार बंदियों को रिहा किया जा रहा है। एक बंदी जिसने अपनी कारावास की सजा पूर्ण ली है, लेकिन वह जुर्माना राशि देने में असमर्थ है, उसे भी रिहा किया जा रहा है। इस माफी से प्रदेश के विभिन्न कारागारों से प्रथम चरण में कुल पांच बंदियों को छोड़ा जा रहा है।