बारिश के बाद सड़क के धंसने से फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से सड़क को बंद कर दिया है और ट्रैफिक दूसरी लेन में डायवर्ट किया है। पुलिस लाइन सोलन के पास भी सर्विस लेन पूरी तरह से धंस चुकी है।
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर बड़ोग बाईपास में टनल की ओर जाने वाली सड़क फिर धंस गई है। टनल बंद होने से अब वाहन चालकों को अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। उन्हें या तो वाया नगाली, बड़ोग से कुमारहट्टी पहुंचना होगा या फिर पुराने बाईपास से होकर जाना पड़ेगा। इससे हादसे होने का खतरा पैदा हो गया है
बुधवार सुबह भी ट्रैफिक दूसरी लेन में डायवर्ट होने से वाहन आपस में टकराए हैं। बार-बार धंस रही सड़क से फोरलेन निर्माता कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बारिश के बाद सड़क के धंसने से फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से सड़क को बंद कर दिया है और ट्रैफिक दूसरी लेन में डायवर्ट किया है। पुलिस लाइन सोलन के पास भी सर्विस लेन पूरी तरह से धंस चुकी है।
नेशनल हाईवे पर प्रथम चरण में परवाणू-सोलन फोरलेन का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। बारिश के बाद सड़क के लगातार धंसने के मामले आ रहे हैं। बड़ोग बाईपास में भी हाल ही में सड़क धंसी है। इससे पहले भी कई बार यहां पर सड़क में दरारें आ चुकी हैं। इसे फोरलेन कंपनी ने ही ठीक किया था।
हाल ही में हुई बारिश में सड़क फिर खराब हो गई जिसकी मरम्मत के लिए फोरलेन कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि आगामी एक सप्ताह में कंपनी सड़क को सुचारु कर देगी। तब तक वाहन चालकों को इसी प्रकार की परेशानी होने वाली है।
दूसरी ओर पुलिस लाइन के पास फोरलेन की सर्विस लेन भी चुनौती बन गई है। वहां पर सड़क लगातार धंस रही है। कंपनी ने इस लेन हाल ही में ठीक किया था लेकिन यह फिर से धंसना शुरू हो गई है। उधर, फोरलेन निर्माता कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह ने कहा कि बरसात के चलते शमलेच के पास सड़क धंस गई थी। इसे ठीक किया जा रहा है। इस कारण लेन का बंद किया गया है। यह कार्य जल्द पूरा होगा।
एक भी जगह नहीं लगा सूचना पट्ट
टनल के पास धंसी सड़क को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट करने के बाद एक भी जगह सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। इसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। एक ही लेन से दोनों ओर आवाजाही होने से वाहनों के टकराने के मामले भी आ रहे हैं। अधिकतर वाहन बाईपास से ही कुमारहट्टी आ जाते हैं।