खबर आज तक

Himachal

Capf-2022… धर्मशाला में दूसरे सत्र में आए कम छात्र, और क्या रहा खास, पढ़ें पूरी खबर 

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ एग्जाम) 2022 भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ। धर्मशाला में पहली बार इस परीक्षा का आयोजन हुआ। यूपीएससी की ओर से लिए गए एग्जाम में धर्मशाला में कुल चार केंद्रों पर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई। धर्मशाला में गल्र्स -ब्वायज स्कूल, डिग्री कालेज, बीएड कालेज में युवाओं ने परीक्षा दी। इसमें कुल 1503 अभ्यर्थियों को लैटर भेजे गए थे। इनमें पहले सत्र में 571 और दूसरे में 547 प्रतिभागी पहुंचे। खराब मौसम की परवाह किए बगैर दूर-दूर से प्रतिभागी धर्मशाला पहुंचे। हाल ही में नीट एग्जाम के बाद इस तरह की दूसरी बड़ी परीक्षा के लिए धर्मशाला में केंद्र बनाए गए। ऐसे में धर्मशाला अब बड़े एजुकेशन हब में बदल रहा है। सीएपीएफ भर्ती के तहत असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती की जानी है। यूपीएससी की ओर से सीएपीएफ भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित केंद्रों पर दो पाली में हुआ। पेपर-1 सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। परीक्षा के लिए आवेदन 20 अप्रैल, 2022 से लेकर 10 मई, 2022 तक ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए थे। वहीं, आयोग ने 15 जुलाई, 2022 को परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया था।

इस परीक्षा के माध्यम से इस बार कुल 253 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

अक्टूबर में दो बड़े एग्जाम

अक्टूबर में दो और बड़ी परीक्षाएं होने जा रही हैं। इसमें एचएएस और नायब तहसीलदार के टेस्ट होने हैं। इसके लिए धर्मशाला में युवाओं ने तैयारियां करना शुरू कर दी हैं।

धड़ाधड़ निकली नौकरियां

मौजूदा समय में पंचायत सेक्रेटरीज के 1205 पद भरे जा रहे हैं। इसी तरह पटवारी के भी एक हजार से ज्यादा पद भरे जाने वाले हैं। वहीं इंस्पेक्टर के 30 पोस्ट भरे जाने प्रस्तावित हैं। इनमें 20 पुरुष, जबकि 10 महिला पद भरे जाएंगे। इसी समय में एक्साइज इंस्पेक्टर के 79 पद भरे जाने भी प्रस्तावित हैं। अन्य भर्तियों की बात करें, तो होमगार्ड के अलावा मल्टीटास्क वर्कर भरे जा रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top