खबर आज तक

Himachal

लूहणु वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल 

हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के राज्य महासचिव डॉ पदम सिंह गुलेरिया ने बताया कि 33वीं सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन 22 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर में स्थित जोबौर जलाशय जनपद आयोजित की जाएगी।

जिसके लिए लूहणु वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए गए। हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के राज्य सहसचिव एवं चयन समिति पर्यवेक्षक इशान अख्तर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, जिला मंडी ,जिला हमीरपुर, जिला ऊना , जिला बिलासपुर के लगभग 40 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया।

सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए चयन खिलाड़ियों का जल्द ही 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गोविंद सागर झील लूहणू वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर लूहणु वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बिलासपुर के कोच जमुना ठाकुर ,एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत जिला बिलासपुर में खुल रहे रोइंग वाटर स्पोर्ट्स केंद्र के कोच अंग्रेज सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top