Dharamshala Hospital Online Appointment with Doctors, जोनल अस्पताल धर्मशाला की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक शनिवार चेयरमैन एवं उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान 2022-23 के लिए एक करोड़ रुपये बजट पारित किया गया है। इसके बजट से अस्पताल में विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी। अस्पताल प्रशासन ने आनलाइन डाक्टर अपाइन्टमेंट सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत अब अस्पताल की वेबसाइट से मरीज घर बैठकर ही डाक्टर से अपाइन्टमेंट बुक करवा सकते हैं। बुकिंग होने के साथ ही मरीज को भी इसका संदेश आएगा और अस्पताल के पर्ची काउंटर पर भी इसकी सूचना मिल जाएगी। यह अपोइन्टमेंट 10 मिनट की होगी यानि डाक्टर 10 मिनट आपका चेकअप कर सकता है। पर्ची काउंटर के कर्मी आनलाइन बुक हुई अपाइन्टमेंट की पर्ची संबंधित ओपीडी में भेज देगा। शनिवार को इसका शुभारंभ किया गया है। शुरुआती दिनों में अभी 3 से 4 बजे तक की ही अपाइन्टमेंट बुक हो पाएंगी। इसके बाद समय बढ़ा दिया जाएगा।
दंत रोग ओपीडी के लिए आरकेएस के होगी सामग्री की खरीद
पिछले कई सालों से अस्पताल में दंत रोग की सामग्री को लेकर परेशानियां चल रहीं हैं। अस्पताल प्रशासन निदेशालय को पत्र लिख तो देता है, लेकिन समय पर सामग्री नहीं मिल पाती। जिससे मरीजों का इलाज करने में दिक्कतें होती हैं। इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अब दंत रोग सामग्री अपने स्तर पर आरकेएस के माध्यम से खरीदने का निर्णय लिया है।
प्राइवेट वार्ड का अब देना होगा एक हजार रुपये प्रति कमरा किराया
अस्पताल प्रशासन ने अपनी आय के साधनों को बढ़ाते हुए प्राइवेट वार्ड के किराये में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व प्राइवेट वार्ड में 750 रुपये प्रतिदिन किराया लिया जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिदिन किया जाएगा। इसकी एवज में मरीज को वार्ड में एक एलसीडी और केटल की सुविधा भी दी जाएगी।
अस्पताल के स्थापित होगा फायर फाइटिंग सिस्टम
धर्मशाला अस्पताल में हालांकि अग्निशमन यंत्र स्थापित हैं, लेकिन इसे ओर मजबूत करने के लिए यहां पर फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र की ओर से भी मंजूरी मिल गई है और कुछ बजट प्रशासन को मिल भी गया है। अब डेढ़ करोड़ रुपये से अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित होगा।