धर्मशाला- मंहगाई, अराजकता, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मशाला जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तथा महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मशाला ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलावाड़ है जिससे देश सेवा में जाने वाले और देश की रक्षा करने वाले सैनिकों में अत्यंत रोष है। हिमाचल प्रदेश देवभूमि होने के साथ- साथ वीरभूमि भी है जहां के हर घर का युवा देश सेवा के लिए सेना में कार्यरत होना चाहता है लेकिर्न अिग्नवीर जैसी योजना से केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं के मनाबल को तोड़ा है, जिससे संपूर्ण प्रदेश में भारी रोष है। ज्ञापन में आगे लिखा गया है कि देष में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है जिसके कारण आम जनता, महिलाओं को घर चलाना अत्यंत मुश्क़िल हो गया है। रसोई गैस, पैट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों की वजह से आम जनता बहुत परेशान हैं , जिनका शीघ्र हल निकालना अत्यंत आवशक है पूरे देश का युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है जिसके लिए केंद्र सरकार कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा सरकार को पांच वर्ष पूरे होने को हैं, परंतु अब भी आम जनता को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गई है। ब्लॉक कांग्रेस महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आग्रह किया है कि उक्त विषयों को ध्यान में रखते हुए प्रदेष एवं केंद्र सरकर तत्काल प्रभाव से भंग करें और आम जनता को राहत पहुंचाएं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।