जिला कुल्लू में वीरवार रात को हुई बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। इस कारण भूस्खलन की चपेट में दो वाहन आये हैं। पहला हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग ओट लुहरी सैंज 305 में बड़ा नाला के पास पेश आया। यहां पर सड़क मार्ग में चल रहा वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गए। सुबह सवेरे कुल्लू से आने की तरफ जा रहा एक महान टाटा 407 के ऊपर अचानक मलबा आ गया जिस कारण वहां करीब 100 फीट दूर जाकर गिरा इसमें सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित बच गए। वहीं दूसरा हादसा नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे के पास पेश आया। यहां एक सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर भी बड़ा मलबा व पत्थर गिरने से स्कूटी को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।
भारी बारिश के कारण जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वही नदी नाले भी उफान पर है। उधर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 में सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है। हालांकि सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मार्ग को बहाल करना शुरू कर दिया है लेकिन तब तक आने की ओर से आने वाली बस सहित कुल्लू की ओर से आने वाले वाहन फंसे हुए हैं। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सुबह से भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद पड़ा हुआ है जिस कारण कुछ लोग पैदल ही आरपार निकल रहे हैं जबकि कुछ लोग मार्ग को खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बरसात के चलते सफर करना जोखिम भरा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से अभी भी जिला में 13 सड़कें प्रभावित है ऐसे में आज करीब 8 से 10 साल के फिर से बंद हो गई है।