बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने एवं रोकथाम हेतु लाडली फाउंडेशन के बैनर तले में उपायुक्त जिला कुल्लू द्वारा बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ बेटा समझाओ अभियान का पोस्टर लॉन्च किया गया।
लाडली फाउंडेशन इकाई जिला कुल्लू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता ठाकुर एवं लाहौल स्पीति के जिला महासचिव अनीता एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट पुष्पा राणा , सुनीला , हीरदासी, शकुंतला ने बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने एवं रोकथाम के लिए जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के गांव स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटा समझाओ अभियान छेड़ा जाएगा । जिस के पोस्टर का विमोचन जिला जिला कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा किया गया। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने लाडली फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे समाजिक कार्यों की सराहना की। पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान डीसी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के प्रति लाडली फाउंडेशन के प्रयास सराहनीय है। सरकार और प्रशासन द्वारा भी महिला सशक्तिकरण के लिए कई प्रकल्प शुरू किए गए हैं वही फाउंडेशन का समाज के इस बेहद जरूरी कार्य के लिए स्वयं आगे आना अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है। उपायुक्त ने संस्था को विश्वास दिलाया कि इस कार्य के लिए यदि कभी भी प्रशासन का सहयोग जरूरी हुआ तो वह स्वयं संस्था की मदद के लिए आगे आएंगे। लाडली फाउंडेशन के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि लाडली फाउंडेशन के चेयरमैन शालू की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने एवं रोकथाम के लिए प्रदेश व्यापी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बेटा समझाओ अभियान गांव गांव स्तर पर छेड़ा जाएगा ।