नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी (Congress Protest) शुक्रवार को महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) के आवास को भी घेरने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार रात से ही कांग्रेस के मुख्यालय पर जुटने लगे थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है.
दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करने पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर पहले से ही हमलावर है. साथ ही मॉनसून सत्र में भी कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से तो बिल्कुल नहीं डरता. सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता है. जिसे जो करना है करिए, पर सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता है.’
पुलिस ने नहीं दी अनुमति
पुलिस की अनुमति न मिलने पर राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था, ‘लोकतंत्र में विरोध करना हमारा अधिकार है. परमिशन नहीं दे रही है पुलिस तो ठीक है, रोकिए.’
राष्ट्रपति भवन तक मार्च, पीएम आवास का घेराव
गुरुवार को कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक सामान पर जीएसटी लगाने के खिलाफ दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन, राष्ट्रपति भवन तक मार्च और प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करेगी. कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन तक मार्च की अनुमति मांगी गई है और उम्मीद है कि पार्टी के 80 से अधिक सांसदों को वहां तक शांतिपूर्वक जाने दिया जाएगा. पार्टी प्रधानमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम भी आयोजित करेगी, जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य और वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई है.
दिल्ली में पुलिस सतर्क
इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए लोगों को नई दिल्ली में कई मार्गों से बचने की सलाह दी है. बसों को बहुत पहले ही रोक दिया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नई दिल्ली जिला डीसीपी आलाप पटेल ने बताया कि कांग्रेस व यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह 10 बजे से प्रदर्शन करने की घोषणा की है. ऐसे में ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
ये रास्ते रहेंगे ब्लॉक
डीसीपी आलाप पटेल ने बताया कि बसों को धौला कुंआ, रिज रोड, शंकर रोड, पंचकुईया रोड, चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड, लोधी रोड, मथुरा रोड, डब्ल्यू पाइंट, अरविंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू और मोती बाग रोड लाइट(शांति पथ) से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. प्रदर्शन के चलते कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, राजाजी मार्ग, रायसीना मार्ग और सफदरजंग रोड प्रभावित रहेंगे.
राज्यों में होगा ‘राजभवन घेराव’
कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से कहा है कि पांच अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से ‘राजभवन घेराव’ का आयोजन किया जाए जिसमें विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद और राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन, गिरफ्तारियां
पार्टी ने यह फैसला भी किया कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे.