खबर आज तक

Himachal

कालका-शिमला रेल ट्रैक पर लैंडस्लाइड; फंसा ट्रेन का इंजन, बाल-बाल बचे रेल यात्री,

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है. पहले भारी बारिश और फ्लैश फ्लड ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी की, अब जगह-जगह हो रहे भूस्‍खलन बड़ी समस्या बन कर सामने आए हैं. ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी देखने को मिला. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9.30 बजे कालका से शिमला की ओ जा रही सुपर ट्रेन के रास्ते में पट्टा मोड़ के पास भूस्‍खलन हो गया.

इस दौरान मलबे के साथ ही एक बड़ी चट्टान ट्रैक पर आ गिरी. इस दौरान लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को तत्काल रोक दिया लेकिन फिर भी इंजन मलबे में जा फंसा. ट्रेन के सलामत रुकने के चलते बड़ा हादसा टल गया. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में किसी भी तरह की जानहानि की कोई सूचना नहीं है.

ट्रेन को वापस बुलाया

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने का काम शुरू किया. फिलहाल सुपर ट्रेन को धर्मपुर वापस बुला लिया गया है और मेल ट्रेन को भी वहीं रोक दिया गया है. सभी ट्रेनों को अब धर्मपुर में ही रोका जा रहा है. मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि ट्रैक पर गिरे पत्‍थर को हटाने का काम किया जा रहा है. सुपर ट्रेन का इंजन भी उस मलबे में ही फंस गया है. अभी सुपर ट्रेन को रिलीफ ट्रेन भेजकर धर्मपुर वापस बुला लिया गया है.

 

हो सकता था बड़ा हादसा

जानकारों के अनुसार यदि ट्रेन के निकलने के दौरान मलबा गिरता तो ट्रेन के साथ ही जान माल का भी बड़ा नुकसान हो सकता था. क्योंकि ट्रेक पर गिरा पत्‍थर काफी बड़ा है और यदि वो ट्रेन पर गिरता तो रेल पटरी से उतर सकती थी और किसी भी तरह का हादसा हो सकता था. फिलहाल रेल अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर मलबे को हटा कर ट्रैक को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं जिससे रोकी गई सभी ट्रेनों को रवाना किया जा सके. वहीं सुपर ट्रेन के यात्रियों के भी आगे की यात्रा का इंतजाम किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कुछ ही समय में मलबा हटा कर ट्रैक को दुरुसत कर दिया जाएगा जिसके बाद ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top