Himachal News: पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि सोलन मंडल के अधीन ओछघाट, सोलन और कंडाघाट क्षेत्र आते हैं. एक माह के दौरान हई बारिश से पीडब्ल्यूडी विभाग को खासा नुकसान हुआ है. इसमें सड़कों को काफी नुकसान हुआ है.
सोलन. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में बारिश के चलते भूस्खलन के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, अगर सोलन मंडल की बात की जाए तो सोलन मंडल में भी बारिश से सड़कों पर गहरा असर पड़ा है. पहाड़ दरकने की वजह से सड़कों को नुकसान हुआ है. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगाए गए डंगों में भी भूस्खलन होने से दरारें आई हैं. सोलन मंडल की अगर बात की जाए तो सोलन मंडल में 60 से 70 लाख का नुकसान बीते एक माह के दौरान हुई बारिश से हुआ है.
पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि सोलन मंडल के अधीन ओछघाट, सोलन और कंडाघाट क्षेत्र आते हैं. एक माह के दौरान हई बारिश से पीडब्ल्यूडी विभाग को खासा नुकसान हुआ है. इसमें सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अप हिलसाइड से हो रहे भूस्खलन के कारण सड़कों में दरारें आई हैं. वहीं, कुछ जगह पर पैराफिट भी टूटे हैं. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग को इस बारिश से 60 से 70 लाख का नुकसान हुआ है.