खबर आज तक

Himachal

परवाणु में बिना बिल के पकड़े लाखों रुपए के आभूषण, आबकारी विभाग ने वसूला जुर्माना

 मुख्य राज्य मार्ग परवाणु शिमला में पंजाब की ओर से आ रही इनोवा गाड़ी चालक से लाखों रुपए के सोने के आभूषण पकड़े, जिनसे संबंधित कागजात व बिल न मिलने पर विभाग ने उनसे लगभग 1.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद पंजाब के अमृतसर से आए वाहन को परवाणु टीटीआर के पास राज्य कर व आबकारी विभाग के दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणु ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगा कर राज्य कर अधिकारी गुरबचन सिंह, मनोज सचदेवा, शशिकांत व ध्यान सिंह व पुलिस कांस्टेबल किरण कुमार ने सहायक आयुक्त अश्वनी की अगुवाई में चैकिंग हेतु रोका।

छानबीन के दौरान बिना बिल के व कुछ कच्चे पर्चों के साथ लाखों रुपए के आभूषण बरामद किए गए। मौके पर तैनात अधिकारी ने जब वाहन चालक से इन आभूषणों से संबंधित बिल एवं कागजात दिखाने को कहा तो वह असमर्थ रहा। विभागीय कार्रवाई के दौरान मौके पर जीएसटी अधिनियम के तहत 1.50 लाख रुपए जुर्माने की राशि ऑनलाइन वसूल की। राज्य कर व आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र गणेश दत्त ठाकुर ने कहा इस तरह की फील्ड चैकिंग भविष्य में भी जारी रहेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top