शिमला : मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे जल रक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे 10 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगे। इसमें 9000 जल रक्षक भाग लेंगे। यह बात जल रक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जवालू राम ने कही। जल रक्षकों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी डीसी कार्यालय शिमला के बाहर जारी रहा। जवालू राम ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके जल रक्षकों को कॉन्टैक्ट पर लिया जाना और उनके कार्य को देखते हुए उनका वेतन बढ़ाया जाना है। कार्यकारी अभियंता कसुम्पटी मंडल बसंत कुमार ने बताया कि जल रक्षकों की हड़ताल का अभी कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। 1-2 स्थानों को छोड़कर कहीं से भी पानी की समस्या को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इनकी हड़ताल के असर का पता कुछ दिनों के बाद चलेगा।