रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम नहीं होंगे. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को फैसला लिया है. पिछले दो सालों से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं. सभी शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायगा.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 595 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बीते मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,67,016 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते मंगलवार को 23 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 690 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को तीन मरीजों की मृत्यु हुई है.
राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते मंगलवार को रायपुर से 135, दुर्ग से 54, राजनांदगांव से 67, बालोद से 49, बेमेतरा से 11, कबीरधाम से चार, धमतरी से 50, बलौदाबाजार से 17, महासमुंद से 30, गरियाबंद से तीन, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 29, कोरबा से 18, जांजगीर-चांपा से 15, मुंगेली से एक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 10, सरगुजा से 23, कोरिया से 10, सूरजपुर से तीन, बलरामपुर से आठ, जशपुर से आठ, बस्तर से 15, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से एक, कांकरे से 16 और नारायणपुर से एक मामला सामने आया. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,67,016 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,49,586 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में फिलहाल 3360 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में कोरोना वायरस से अबतक 14,070 लोगों की मौत हुई है. पिछले एक महीने से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसको लेकर लोगों को अलर्ट रहने कहा गया है.