दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ रही है. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. दोनों टीमों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने जबकि पाकिस्तान को बारबाडोस ने हराया है. बारिश की वजह से टॉस एक घंटे की देरी से हुआ. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
रिकॉर्ड की बात करें तो, टी20 क्रिकेट में दोनों टीमें 12वीं बार आमने सामने हैं. इससे पहले 11 मुकाबलों में से 9 में भारत ने बाजी मारी है जबकि पाकिस्तान के खाते में सिर्फ दो जीत गई है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश करना चाहेगी.
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हासिल की थी. तब उसे दो रन से जीत मिली थी. 2012 में पाकिस्तान ने भारत को एक रन से हराया था. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2018 में हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था.