भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है जिन्हें वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। रोहित शर्मा पर अब दवाब होगा कि वो शिखर धवन की तरह से ही टी20 में भी टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाएं और सीरीज में जीत हासिल करें। वहीं रोहित शर्मा पर इस वनडे सीरीज के पहले ही मैच में एक खास रिकार्ड बनाने का मौका होगा जो 29 जुलाई को खेला जाएगा।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था और इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए थे। गप्टिल के नाम पर टी20 में कुल 3399 रन दर्ज हैं जबकि रोहित शर्मा ने अब तक 3379 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर रोहित शर्मा 21 रन बना लेते हैं तो वो ना सिर्फ मार्टिन गप्टिल का रिकार्ड तोड़ देंगे बल्कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 128 मैच खेले हैं और इसकी 120 पारियों में 3379 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का औसत 32.18 का रहा है और उनके नाम पर कुल 4 शतक दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने टी20 में अब तक 26 अर्धशतक भी लगाए हैं जबकि 303 चौके व 157 छक्के भी उन्होंने इन मैचों में लगाए हैं।