खबर आज तक

Latest News

दिहाड़ी मजदूर थे पिता, चाय की दुकान में किया काम, फिर इस धांसू प्लान से ये शख्स बन गया IAS; जानें Success Mantra

बहुत से लोगों को अपने सपनों को छोड़ना पड़ता है क्योंकि उनके पास उन्हें पूरा के लिए उतनी मूलभूत सुविधाएं नहीं होती जितनी जरूरत होती है. इस शख्स ने अपनी कड़ी मेहनत से यह सुनिश्चित किया कि उसे वह मिले जो वह चाहता था और अंत में उसने वह हासिल कर दिया. लगन और जज्बा हो तो कोई भी कठिन का आसान हो जाता है. हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता (IAS Officer Himanshu Gupta) की, जो उत्तराखंड के जिला सितारगंज के रहने वाले हैं. आईएएस हिमांशु गुप्ता, सभी सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा हैं क्योंकि गरीबी और कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को पास करने के लिए कड़ी मेहनत की.
उत्तराखंड के सितारगंज जिले के रहने वाले हिमांशु गुप्ता (Himanshu Gupta) बचपन से ही होशियार थे. हालांकि, उनका बचपन एक सामान्य बच्चे से बहुत अलग था क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, और उन्होंने अपना बचपन अत्यधिक गरीबी में बिताया. उनका बचपन अत्यधिक गरीबी में था क्योंकि उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे, और उनके पिता की नौकरी उनके परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं करती थी. अपने परिवार की खराब स्थिति को देखने के बाद, हिमांशु के पिता ने एक चाय की दुकान शुरू करने का फैसला किया, जहां हिमांशु अपने स्कूल के समय के बाद चाय की दुकान पर अपने पिता की मदद करता था.

आर्थिक बोझ की वजह से कई कठिनाइयों का किया सामना
मीडिया से बात करते हुए हिमांशु ने बताया कि उन पर हमेशा भारी आर्थिक बोझ रहता था. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने पिता को कभी ज्यादा नहीं देखा क्योंकि वह अलग-अलग जगहों पर नौकरी खोजने की कोशिश कर रहे थे. यह हमारे लिए आर्थिक रूप से बहुत कठिन था और यह भी एक कारण था कि मेरा परिवार बरेली के शिवपुरी चला गया जहां मेरे नाना रहते थे. इसलिए, मुझे वहां के स्थानीय सरकारी स्कूल में दाखिला मिल गया.’

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top