खबर आज तक

Latest News

इस बार दो शुभ योग में आरंभ होगा सावन माह, जानिये क्‍यों है यह भगवान शिव को इतना प्रिय

इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को खत्म होगा। इस महीने में चार सोमवार होंगे और सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा। हिंदू भगवान शिव की पूजा करने के लिए सावन के महीने को एक शुभ समय मानते हैं, जिसे श्रावण मास भी कहा जाता है। इस महीने के दौरान, भक्त प्रत्येक सोमवार को उपवास रखते हैं, जिसे श्रवण सोमवार या सावन सोमवार के नाम से जाना जाता है। वे भगवान शिव से भी प्रार्थना करते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं। कई उपासक सावन महीने के पहले सोमवार से सोलह सोमवार या सोलह सोमवार का उपवास रखते हैं। जबकि सोमवार भगवान शिव को समर्पित होते हैं, सावन महीने में सभी मंगलवार या मंगलवार देवी पार्वती को समर्पित होते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार सावन मास में मंगलवार के व्रत को मंगल गौरी व्रत कहा जाता है। इसके अतिरिक्त, सावन शिवरात्रि और हरियाली अमावस्या श्रावण मास के अन्य शुभ दिन हैं।
हिंदू किंवदंतियों के अनुसार, भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से निकले जहर का सेवन किया था और दुनिया को बचाया था। इसलिए, उनके भक्त भगवान से प्रार्थना करने के लिए सावन या श्रावण महीने को चिह्नित करते हैं, जो हमेशा अपने अनुयायियों को सभी खतरों से बचाते हैं और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद देते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन पांचवां महीना है जो जुलाई और अगस्त के बीच आता है। भक्त इस विशेष अवसर पर उपवास रखते हैं और भगवान शिव और देवी पार्वती से शांतिपूर्ण और समृद्ध जीवन की प्रार्थना करते हैं। वे कांवड़ यात्रा पर भी जाते हैं, पवित्र नदियों से पानी लाते हैं और कांवरों को अपने कंधों पर उठाकर अपने निकटतम मंदिरों के शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु इस तीर्थ यात्रा को पूरी ईमानदारी से करते हैं। इसके अतिरिक्त, यह भी कहा जाता है कि जब तक यह भगवान शिव को अर्पित नहीं किया जाता तब तक पवित्र जल को फर्श या किसी सतह पर नहीं रखना चाहिए।

क्‍यों है यह भगवान शिव को प्रिय
यह तो हम सभी जानते हैं कि भगवान शिव को श्रावण मास पसंद है और इस दौरान उनकी पूजा अर्चना करने से वो जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि महादेव को श्रावण मास वर्ष का सबसे प्रिय महीना लगता है क्योंकि श्रावण मास में सबसे अधिक वर्षा होने के आसार रहते हैं, जो शिव के गर्म शरीर को ठंडक प्रदान करता है। ऐसी मान्यता है कि प्रबोधनी एकादशी (सावन के प्रारंभ) से सृष्टि के पालन कर्ता भगवान विष्णु सारी ज़िम्मेदारियों से मुक्त होकर अपने दिव्य भवन पाताललोक में विश्राम करने के लिए निकल जाते हैं और अपना सारा कार्यभार महादेव को सौंप देते है। भगवान शिव पार्वती के साथ पृथ्वी लोक पर विराजमान रहकर पृथ्वी वासियों के दुःख-दर्द को समझते है एवं उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं, इसलिए सावन का महीना खास होता है।

यह है पौराणिक महत्‍व
पुराणों और धर्मग्रंथों को उठा कर देखें तो भोले बाबा की पूजा के लिए सावन के महीने की महिमा का अत्याधिक महत्व है। इस महीने में मां पार्वती ने शिव की घोर तपस्या की थी और भगवान ने उन्हें दर्शन भी इसी माह में दिए थे। तब से भक्तों का विश्वास है कि इस महीने में शिवजी की तपस्या और पूजा पाठ से शिवजी जल्द प्रसन्न होते हैं और जीवन सफल बनाते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top