नगरोटा सूरियां की घाडज़रोट पंचायत का बागबान उपायुक्त के लिए लेकर पहुंचा खास फल, बागबानी विभाग की मदद से मिली कामयाबी
600 प्लांट उगाकर रोशन किया हिमाचल का नाम
वाह! क्या गजब का ड्रैगन फ्रूट है, अपने आफिस में एक बागबान द्वारा भेंट फल को खाते ही ये शब्द उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल के मुंह से निकल पड़े। दरअसल कांगड़ा जिला के एक छोटे से गांव घाडज़रोट का एक बागबान जीवन सिंह उन्हें यह फल भेंट करने पहुंचा था। उनके साथ बागबानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा कमलशील नेगी भी मौजूद थे। उपायुक्त कांगड़ा डा जिंदल के पूछने पर कांगड़ा जिला में नगरोटा सूरियां की घाडज़रोट पंचायत के रहने वाले जीवन सिंह राणा के बेटे आशीष राणा ने उन्हें बताया कि वे इस फल के पौधों को पंजाब से लाए थे। अक्टूबर 2020 में उन्होंने पौधे रोपे थे तथा अगस्त 2021 में फल बनकर तैयार हो गया। उनके बागीचे में ड्रैगन फ्रूट के 600 प्लांट हैं। कुल 150 पिल्लरों में ये 600 प्लांट हैं। एक पिल्लर में चार प्लांट होते हैं। एक पिल्लर में 16 किलो तक फल मिल जाता है।
डिप्टी डायरेक्टर डा कमलशील नेगी कर रहे मदद
बागबानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा कमलशील नेगी कहते हैं कि उन्होंने जीवन सिंह की कुल 39 हजार के करीब मदद करनी है। इसमें 32 हजार के करीब पैसा दे चुके हैं। बाकी भी उन्हें प्रदान किया जाएगा। यह मदद बागीचा
लगाने से लेकर ड्रिप इरिगेशन के लिए दी जा रही है। डा नेगी ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट औषधीय गुणों से भरपूर है। इसे कोलन कैंसर, डायबिटीज व कोलेस्ट्रोल को कम करने में रामबाण माना गया है। गौर रहे कि अमूमन यह यह फल अमरीका में होता है, लेकिन हिमाचल के चुनिंदा किसान अब इसकी खेती कर रहे हैं।