तिब्बतियन धार्मिक गुरु दलाईलामा लद्दाख के अपने दो दिवसीय दौरे के लिए आज मैक्लोडगंज से रवाना हो गए। सड़क मार्ग से जम्मू जा रहे हैं और जम्मू से लद्दाख जाएंगे। लद्दाख में दो दिवसीय समारोह में शामिल होंगे और अपने अनुयायियों से मिलेंगे। लद्दाख में उनके अनुयायियों के दौरे को लेकर काफी उत्साह है। कोरोना महामारी के बाद पहली बार दलाईलामा यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले दलाईलामा अपने निवास स्थान मैक्लोडगंज में ही आइसोलेट हो गए थे और अनुयायियों से भी वर्चुअली ही मिल रहे थे।
वर्चुअली ही अपनी शिक्षाएं देश विदेश में बैठे अनुयायियों को दी है। दलाईलामा की यात्रा पर भी चीन की निगाह रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दलाईलामा को जन्मदिन की बधाई पर भी चीन सख्त नाराजगी जता चुका है। दलाईलामा इससे पहले भी लद्दाख का दौरा कर चुके हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने अपना जन्मदिन वहां पर मौजूद अनुयायियों के साथ मनाया था। उस समय चीन की तरफ से भारत के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया आई थी।हालांकि लद्दाख में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के अनुयायी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक माह पहले ही दलाईलामा को वहां के दल ने लद्दाख आने का निमंत्रण दिया था। दलाईलामा आज सुबह ही लद्दाख के लिए मैक्लडगंज से रवाना हुए हैं।
# news # state # Dalailama # रवाना # Kangra News # लद्दाख # Kangra News # Himachal News # Tibetan # News # National News # Himachal Pradesh news