ज्वालामुखी: उपमंड़ल के अंतर्गत पंचायत हड़ोली के गांव लाहडू में दोपहर उस समय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया जब एक विशालकाय 3 मीटर लम्बा अजगर घरों के नजदीक देखा गया।
विशालकाय अजगर को रिहायशी इलाके के नजदीक देखते हुए ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया। जिसके तुरन्त बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम भी तुरंत लाहडू गांव में पहुंच गई। वन विभाग टीम के डिप्टी रेंजर भूपेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर तुरंत रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया और जल्द ही विशालकाय अजगर पर काबू पा लिया और गांववासियों को डर के माहौल से छुटकारा दिलवाया।