शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। राज्य में इसका प्रयोग, भंडारण व बेचने वालों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। राजधानी शिमला में प्रतिबंध के पहले दिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कारोबारियों के चालान के स्थान पर उन्हें इसको लेकर जागरूक किया। शहर के कारोबारियों को बोर्ड के कर्मचारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को कहा। जानकारी है कि बोर्ड ने जिला ऊना, कांगड़ा व कुल्लू आदि में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले कई कारोबारियों के चालान भी किए।