धर्मशाला
ेस्मार्ट सिटी धर्मशाला में वीरवार को भाजपा का एक और मेगा इवेंट होने जा रहा है। इस दौरान धर्मशाला से सीएम जयराम ठाकुर ‘नारी को नमनÓ कार्यक्रम की लांचिंग करेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को बस किराए में पहली जुलाई से 50 फीसदी छूट मिलेगी। परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला बस स्टैंड और कालेज आडिटोरियम में होगा। ‘नारी को नमनÓ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के 11 जिलों की महिलाओं से वर्चुअल संवाद करेंगे, जबकि कांगड़ा जिला की महिलाओं से एक्चुअल संवाद होगा। संवाद में वे महिलाएं शामिल होंगी, जो प्रदेश के भीतर चलने वाली एचआरटीसी बसों में किराए में 50 फीसदी छूट योजना का फायदा उठा रही हैं। इस कार्यक्रम के लिए बुधवार देर शाम सीएम ठाकुर धर्मशाला पहुंच चुके हैं। उन्होंनेे बताया गया है कि वीरवार सुबह 10. 30 बजे सीएम जयराम ठाकुर महिलाओं को फूल देकर सम्मानित करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे धर्मशाला कालेज आडिटोरियम से प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों के बस स्टैंड से दो लाभार्थियों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल संवाद करेंगे। जिला मुख्यालयों के बस स्टैंड में होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री या सरकार के प्रतिनिधि अध्यक्षता करेंगे। बस स्टैंड्स पर एलईडी लगी होगी। बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रचार प्रसार प्रमुख व इस कार्यक्रम की प्रभारी परमजीत मनकोटिया व प्रदेश महिला मोर्चा सचिव गायत्री कपूर ने महिला मोर्चा मेंबर्ज को आयोजन के लिए दिशानिर्देश दिए। महिला मोर्चा मेंबर्ज पिछले दो दिन से धर्मशाला में डटी हैं। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। गौर रहे कि 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर यह घोषणा हुई थी।
बाक्स
मिशन रिपीट को नारी शक्ति बनाएगी रणनीति
नारी को नमन कार्यक्रम के बाद धर्मशाला में भाजपा महिला मोर्चा की बेहद अहम मीटिंग होगी। इस मीटिंग में अध्यक्ष रश्मिधर सूद की अगवाई में मिशन रिपीट के लिए रणनीति बनाई जाएगी।