फिल्म ‘इश्क विश्क’ से फेमस हुईं अभिनेत्री शेनाज ट्रेजरी लंबे समय बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन, वह अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन, शहनाज इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं जिसका खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर किया। दरअसल, उन्हें प्रोसोपैग्नोसिया हुआ है जो कि एक गंभीर बीमारी है
शेनाज ट्रेजरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। शेनाज ने लिखा- ‘मुझे प्रोसोपैग्नोसिया 2 के बारे में पता चला है। अब मुझे समझ आया है कि मैं क्यों चेहरों को साथ में नहीं रख पाती थी। ये एक डिसऑर्डर है. मुझे हमेशा शर्म आती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं. मैं आवाज पहचानती हूं’।
शेनाज ने अपने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रोसोपैग्नोसिया के लक्षण और संकेत की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘आप अपने करीबी दोस्तों या परिवार वालों के चेहरे नहीं पहचान पाते हैं, खासकर तब जब आप उनसे मिलने की उम्मीद ना कर रहे हों. जी हां, ये मैं हूं. मुझे कुछ मिनट का समय लगता है उन्हें याद करने में
आपको बता दें कि, शेनाज जिस बीमारी से पीड़ित हैं उसमें वह किसी को पहचान को नहीं सकती। इस बीमारी में आप किसी का चेहरा नहीं पहचान सकते हैं। शहनाज ने बताया कि वह किसी के चेहरे के आधार पर नहीं पर बल्कि उसकी आवाज के आधार पर उसे पहचान सकती हैं। शहनाज ने जबसे अपने इंस्टाग्राम पर इस बीमारी की जानकारी दी है तब से उनके फैंस परेशान हैं।