87.5 फीसदी रहा दसवीं बोर्ड का रिजल्ट, लड़कियों का फिर दबदबा।
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट आज बुधवार को जारी कर दिया गया। 2021-22 शैक्षणिक सत्र में 87.5 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। दसवीं बोर्ड रिजल्ट में 90 हजार 375 कुल छात्र बैठे, जिसमें 78 हजार 573 छात्र पास हुए, 1409 छात्रों को कंपार्टमेंट रही, जबकि नो हजार 571 छात्र फेल घोषित किये गए। पहले स्थान में 77 छात्र आये है, जिसमे 67 छात्राएं है, जबकि 10 ही लड़के शामिल है। वही लड़कियों ने एक बार फिर अपना डंका बजबाय है। दसवीं के रिजल्ट में निजी स्कूलों ने बाजी मारी है। टॉप-10 के 77 स्थानों में से 66 निजी, जबकि 11 सरकारी स्कूलों के हिस्से आए है। इससे पहले के रिजल्ट के बारे में बताते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इससे पहले रिजल्ट का प्रतिशत बहुत ही कम रहता है। जिसमें 60 फीसदी के आसपास ही हर बार रिजल्ट रहा, लेकिन इस बार बेहतर रिजल्ट रहा है।
सरकारी स्कूलों के छात्र भी बेहतरीन अंक प्राप्त करके पास हुए है। पहले स्थान में मंडी सरस्वती विद्या मन्दिर तत्तापानी की छात्रा प्रियंका व एंग्लो संस्कृत स्कूल मंडी की दिवांगी शर्मा ने संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत 693 अंक प्राप्त किये है।