लाडली फाउंडेशन इकाई जिला कांगड़ा की बैठक का आयोजन धर्मशाला मुख्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता लाडली फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बबीता ओबरॉय एवं जिला महासचिव तथा संगीता थापा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला कांगड़ा के कई विकासात्मक मुद्दों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बबीता ओबरॉय ने कहा कि लाडली फाउंडेशन के चेयरमैन शालू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड समारोह का आयोजन जुलाई महीने में बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाजिक क्षेत्र, कला, शिक्षा ,स्वास्थ्य , पुलिस व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को वुमन एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 एवं शाने- ए-हिमाचल अवार्ड 2022 से नवाजा जाएगा। अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को न्योता दिया जाएगा।
लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव संगीता थापा ने बताया कि लाडली फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से प्रदेश एवं देश में सामाजिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है, असहाय महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए जल्द ही धर्मशाला में लाडली निशुल्क सिलाई कटाई सेंटर खोला जाएगा। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पठानिया, जिला सचिव शीतल बिष्ट, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष शैलजा, धर्मशाला ब्लॉक उपाध्यक्ष राधा शाही, सुरेखा जमवाल ,सीमा थापा, सुनीता, रेनू शर्मा वीना शर्मा इत्यादि पदाधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।