खबर आज तक

Himachal

3.31 करोड़ की शराब, नकदी और आभूषण जब्त

उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वालों पर निर्वाचन विभाग ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस और आबकारी विभाग ने 3.31 करोड़ रुपए की अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। चुनाव में इस सामग्री का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए होने की आशंका थी। निर्वाचन विभाग ने जगह-जगह नाके लगा रखे थे और इन नाकों के दौरान यह बरामदगी की है।

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए 10 जून से लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और अन्य संबंधित विभागों के 3.31 करोड़ रुपए की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए हैं। राज्य कर और आबकारी तथा पुलिस विभाग ने 14.12 लाख रुपए मूल्य की 10358 लीटर अवैध शराब जब्त की। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग ने 2.13 करोड़ रुपए मूल्य के 3.13 किलोग्राम आभूषण और कीमती धातुओं को जब्त किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस व आयकर विभाग ने अब तक 93.66 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रवर्तन एजेंसियों ने 2.65 लाख रुपए मूल्य की 1.06 किलोग्राम चरस, 3.82 लाख रुपए मूल्य की 19 ग्राम हेरोइन, 91 हजार 800 रुपए मूल्य की 4.59 ग्राम स्मैक और 19 हजार 890 रुपए मूल्य की 1.32 किलोग्राम चूरा पोस्त जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान उद्योग विभाग ने खनन अधिनियम के तहत दर्ज 74 मामलों में 2.67 लाख के जुर्माने लगाए गए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top