हिमाचल में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में करीब 10 शहरों का तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। हमीरपुर के नेरी का तापमान सर्वाधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं कई मैदानी क्षेत्र लू की चपेट में हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए नौ जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के विज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि ये लू का अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले को दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री ज्यादा चल रहा है। हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकलने पर छाता और पानी की बोतल साथ में लेकर निकले। उन्होंने बताया कि 18 जून को पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना हैं जिससे प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
ऊना का सर्वाधिक तापमान 44.6 का धौलाकुआं का 43.2, बिलासपुर 43.1, हमीरपुर 42.5, कांगड़ा 41.8,सुंदरनगर 41.3,मंडी 40.8,चंबा 40.9, बरठीं 41.3,बजौरा 38.5,भुंतर 38.5,नाहन 39.9,सोलन 36.0,धर्मशाला 37.0, शिमला 30.6मनाली 30.0 सेल्सियस दर्ज किया गया हैं