पैरामिलिट्री फोर्स की पांच कंपनियां तैनात, 500 सीसीटीवी से निगरानी
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र दामोदरदास मोदी
नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। दिल्ली पुलिस इसकी तैयारियों में जुटी है। दोपहर दो बजे के बाद राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास कंट्रोल एरिया बनाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस दौरान कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स की पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी। इसके अलावा ऊंची इमारतों पर एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स भी तैनात किए जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। ऐसे में पूरी राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी।
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुफिया एजेंसियों के कंधों पर होगी। हर राष्ट्राध्यक्ष के प्रोटोकॉल के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा जिन होटलों में विदेशी मेहमान रुकेंगे, उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के आसपास संसद मार्ग, रफी मार्ग, रायसीना रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, सरदार पटेल मार्ग पर कार्यक्रम के दौरान सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनके पास पास होंगे। पुलिस के मुताबिक इस कार्यक्रम की निगरानी 500 से ज्यादा सीसीटीवी से की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से 9 और 10 जून के लिए कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं। दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान पूरी दिल्ली में पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट कंट्रोल्ड एयरक्राफ्ट जैसे सब-कन्वेंशनल एरियल प्लेटफॉर्म की उड़ान पर रोक लगा दी गई है।
आठ हजार मेहमानों के बैठने की व्यवस्था
राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह के लिए आठ हजार मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बड़ी संख्या में सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूरों, सफाई कर्मिचारियों, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, विकसित भारत के राजदूतों और ड्रोन दीदियों को आमंत्रित किया गया है। समारोह के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सभी मेहमान और समारोह स्थल तिहरे सुरक्षा घेरे में रहेंगे। राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाके में गुरुवार से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
भारत पहुंचीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रविवाद को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शनिवार को नई दिल्ली पहुंचीं। हाल के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत मिलने के बाद मोदी रिकॉर्ड तीसरी बार भारतीय पीएम बनेंगे। मोदी को रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, जो प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है। हसीना शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक विशेष उड़ान से ढाका से रवाना हुईं और नौ जून तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगी।
वंदे भारत चलाने वाले दस लोको पायलट को न्योता
एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने वाली यादव नौ जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित दस लोको पायलटों में से एक हैं। वहीं अन्य में वेस्ट सेंट्रल रेलवे से प्रीति साहू, नॉर्थ ईस्ट रेलवे से श्रिनी श्रीवास्तव, दक्षिण रेलवे से ऐश्वर्या मेनन, साउथ ईस्ट रेलवे से एएसपी तिर्की, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे से स्नेह सिंह बघेल, साउथ सेंट्रल रेलवे से एन प्रकाश, साउथ वेस्ट रेलवे से ललित कुमार, नॉर्थ रेलवे से सुरेंद्र पाल सिंह, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से सत्य राज मंडल शामिल हैं।