सोलन। गर्मी के इस सीजन में आगजनी जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए अतिआवश्यक अग्निशमन वाहन स्वयं ही हांफ गया है। मामला सोलन जिला मुख्यालय का है। मंगलवार सुबह शहर के पुराने डीसी ऑफिस के समीप सैनिक रेस्ट हाउस के बाहर अग्निशमन वाहन खराब हो गया। यह वाहन गांधीग्राम की ओर आग की घटना पर काबू पाने के लिए जा रहा था, लेकिन जैसे ही अग्निशमन अधिकारियों को वाहन के खराब होने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत ही दूसरा वाहन गांधीग्राम की ओर भेज दिया।
बताया जा रहा है कि वाहन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे ठीक करने के लिए मेकेनिकों को बुला लिया गया है। इस संबंध में अग्निशमन केंद्र सोलन के प्रभारी कमलजीत ने बताया कि वाहन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे ठीक करने के लिए मेकेनिकों को बुलाया गया है और आशा है दोपहर बाद वाहन ठीक हो जाएगा। जहां यह वाहन जा रहा था, वहां तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरा वाहन भेज दिया गया था।